मेहनत, लगन और परिश्रम के साथ परीक्षा की तैयारी की जाए तो सफलता आपके कदमों में होती है। इसे सच कर दिखाया है एक होनहार छात्रा असुरन चौक, गोरखपुर की आयुषी सिंह ने सी.एस.आई.आर. यूजीसी नेट की परीक्षा में नेट एवं जेआरएफ प्रथम बार में ही 99.67 परसेन्टायिल से सफलता पाकर अपने प्रदेश एवं जिला का नाम रोशन किया है। पिता अमरेन्द्र बहादुर सिंह एवं माता गीता सिंह की पुत्री आयुषी सिंह ने इसके पहले भी आई०आई०टी० जैम एवं गेट बी की परीक्षा में आल इंण्डिया रैंक 07 प्राप्त किया है। आयुषी सिंह अभी आई०आई०टी० रुड़की से एम०एस०सी० बायोटेक्नालाजी की प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही है। आयुषी शुरु से ही मेधावी छात्रा थी, हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट लिटिल फ्लावर स्कूल, चरगांवा, गोरखपुर से क्रमश 96.40 एवं 94.50 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण की तथा बी०एस०सी० सेंट जासेफ कालेज फॉर वोमेन, गोरखपुर से उत्तीण किया है।वहीं आयुषी ने इसका श्रेय अपनी दादी स्व० शितली सिंह, माता-पिता, चाचा शिवेन्द्र, चाची निरुपमा, बूआ रीना सिंह एवं अपने गुरुजनों को दिया है। इनका फोकस वैज्ञानिक बन कर देश एवं समाज की सेवा करने का है। आयुषी की इस सफलता के लिए माननीय सांसद गोरखपुर सदर श्री रविकिशन शुक्ला जी, माननीय विधायक श्री प्रदीप शुक्ला जी, सांसद प्रतिनिधि श्री समरेन्द्र विक्रम सिंह, आशीष श्रीनेत, शरद कुमार सिंह, सुशील, सूरज, अनुराग, राजेश, अमित आदि ने बधाईयां दिया।