जंगल सफारी लोग सिर्फ इसलिए करते हैं ताकि शेर, टाइगर और तेंदुआ जैसे खूंखार जानवरों को बेहद करीब से देख सकें. लेकिन सोचिए अगर ये जानवर आपके करीब आ जाएं तो क्या होगा. ज्यादातर लोगों की चीख निकल जाएगी. लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जो इन खतरनाक जानवरों के बेहद करीब होते हुए भी बिल्कुल नहीं डरते. उन्हें दुलारते और प्यार करते नजर आते हैं. सोशल साइट X पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होगा.
द फाइजन (@TheFigen_) नाम के एकाउंट से शेयर यह वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है. आप देख सकते हैं कि टूरिस्ट का एक समूह ओपन टूरिस्ट वैन से जंगल की सैर कर रहा है. तभी एक शेर वैन के नजदीक आ जाता है और देखते ही देखते टूरिस्ट वैन के अंदर चढ़ने लगता है. आपको लगेगा कि यह देखकर टूरिस्ट के पसीने छूट गए होंगे; लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है.
आराम से टूरिस्ट वैन के अंदर चढ़ गया
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शेर बड़े आराम से टूरिस्ट वैन के अंदर चढ़ जाता है और एक-एक करके सभी पर्यटकों के पास जाने लगता है. इतना ही नहीं, वैन में बैठे लोग शेर को देखकर घबराने के बजाय उसे प्यार से पुचकारते हैं, गले लगाते हैं और सेल्फी लेने लगते हैं. शेर भी वैन में मौजूद पर्यटकों को गले लगाता नजर आता है. कई लोगों को वह किस करता दिख रहा है.
OMG never thanks! 😂pic.twitter.com/5R7yOzOBbD
— Figen (@TheFigen_) August 19, 2023
1.8 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले
क्लिप को 19 अगस्त को शेयर किया गया था, जिसे अब तक अब 1.8 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 2.55 लाख से ज्यादा लाइक्स और हजारों लोगों न रीट्वीट किया है.यूजर्स यह वीडियो देखकर हैरान हैं, उन्हें यकीन नहीं हो रहा है. एक ने लिखा, मैं इनकी जगह होता तो मेरी सांसें थम चुकी होतीं. एक्सपर्ट के मुताबिक, जानवर पहली बार आक्रामक हो सकते हैं पर समय के साथ वे वाहनों और उसमें यात्रा करने वाले लोगों के आदी हो जाते हैं. इसीलिए वे आमतौर पर हमला नहीं करते.
.
Tags: Bizarre news, OMG News, Trending news, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : August 21, 2023, 16:44 IST
hindi.news18.com
Source link