संसद के विशेष सत्र को लेकर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है. इस विशेष सत्र की आधिकारिक वजह अब तक सामने नहीं आई है, लेकिन मंगलवार को आई एक जानकारी से माना जा रहा है कि सरकार इस विशेष सत्र में देश का नाम भारत किए जाने का प्रस्ताव रख सकती है. साथ ही India नाम को पूरी तरह हटाया जा सकता है.
इस चर्चा को और भी हवा दी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निमंत्रण पत्र ने. दरअसल जी-20 समिट के लिए 9 सितंबर को होने वाले रात्रि भोज के लिए जो निमंत्रण पत्र राष्ट्रपति भवन की तरफ से देश के नेताओं को भेजे गए हैं, उनमें आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ शब्द को बदला गया है. इस बार के निमंत्रण पत्र में प्रेसिडेंट ऑफ भारत शब्द का इस्तेमाल किया गया है.
इस सब के बाद से सोशल मीडिया पर #Bharat ट्रेंड करने लगा और लग गई मीम्स की झड़ी. लोगों ने दिमाग दौड़ाया की हर चीज से इंडिया हटाकर उसे भारत किया जाए तो क्या होगा. यहां देखें मीम्स-
@brb_memes17 नाम की आईडी से किसी ने लिखा- अब तो IIT, IIM, AIIMS से NIT तक सबको अपने सर्टिफिकेट में बदलाव करना पड़ेगा.
@shubh4_all0 नाम की ट्विटर आईडी से किसी ने मजेदार मीम शेयर किया – इसमें लिखा था इंडिया अगर भारत होगा तो इंइिगो एयरलाइन भागो हो जाएगी.
इसके अलावा भी लोगों ने कई मजेदार मीम्स शेयर किए जो वायरल हो रहे हैं.
www.aajtak.in
Source link