बेंगलुरु19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ईशान ने वेस्टइंडीज दौरे पर तीन मैचों की सीरीज में 61.33 की औसत से 184 रन बनाए थे।
एशिया कप की शुरुआत हो चुकी है। दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। भारत अपने अभियान की शुरुआत शनिवार को श्रीलंका के कैंडी में पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। केएल राहुल की गैर मौजूदगी में टीम मैनजमेंट ईशान किशन को विकेट कीपिंग के साथ मध्य क्रम में अजमाएगा। वे पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
इसका फैसला टीम मैनेजमेंट कर चुकी है। ईशान ने 25 अगस्त से 29 अगस्त तक बेंगलुरु में चले कैंप में हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा के साथ बल्लेबाजी का अभ्यास किया था।
एशिया कप की ब्रॉडकास्टर्स स्टार स्पोर्ट्स की ओर से टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन का जारी वीडियो में ईशान लोअर ऑर्डर बैटर हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा के साथ बहुत देर तक बैटिंग करते नजर आए थे। उस समय स्टार स्पोर्ट्स ने भी दावा किया था कि ईशान किशन एशिया कप में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
चीफ कोच के घर पर हुई दावत में ही लिया गया था फैसला
वहीं अब इंडियन स्पोर्ट्स ने भी दावा किया है कि ईशान को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी पर उतारने का फैसला बेंगलुरु में कैंप के दौरान टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के घर पर हुए दावत में ही फैसला हो गया था। रिपोर्ट के मुताबिक उस दावत में चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर भी मौजूद थे।
रोहित और टीम प्रबंधन टॉप ऑर्डर में बदलाव पर सहमत नहीं
रिपोर्ट के मुताबिक टीम के कप्तान रोहित शर्मा और टीम प्रबंधन प्रबंधन शुभमन, रोहित, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के नंबर से छेड़छाड़ नहीं करना चाहते हैं। ऐसे में ईशान को केएल राहुल की जगह पर ही नंबर-5 में बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जा सकता है।
केएल राहुल एशिया कप के शुरुआती मैचों में उपलब्ध नहीं
केएल राहुल एशिया कप के शुरुआती दो मैचों में उपलब्ध नहीं है। कैंप के समाप्ति के बाद बेंगलुरु में टीम इंडिया के चीफ कोच राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में जानकारी दी थी कि एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय दल में शामिल केएल राहुल एशिया के शुरुआती लीग मैच में नहीं खेल पाएंगे। वह एनसीए में रहकर ही रिहैब करेंगे। केएल राहुल इस साल मार्च-अप्रैल में IPL के दौरान चोटिल हो गए थे। तब से वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। फिलहाल बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे हैं।
पहले सलामी बल्लेबाज और अब मध्यक्रम के विकल्प बने ईशान
वनडे में रोहित शर्मा से ओपनिंग करने वाले शिखर धवन पिछले साल दिसंबर से टीम का हिस्सा नहीं है। उनकी गैरमौजूदगी में रोहित के साथ शुभमन गिल ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वहीं ईशान तीसरे ओपनर के तौर पर हमेशा से टीम मैनेजमेंट के पसंद बने रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक बनाया था।
बेंगलुरु कैंप में चले कैंप के दौरान ईशान किशन ने मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों के साथ बल्लेबाजी की प्रैक्टिस की थी।
ईशान के लिए नंबर पर बल्लेबाजी करना एक चैलेंज की तरह होगा
ईशान ने अपने वनडे करियर में कभी भी नंबर-5 पर बैटिंग नहीं की। उन्होंने ओपनिंग और नंबर-4 तक ही बल्लेबाजी की है। ऐसे में अगर वे केएल राहुल की जगह खेलें तो उनके लिए नंबर-5 पर बैटिंग करना एक चैलेंज की तरह होगा। ईशान ने अब तक खेले 17 वनडे मुकाबलों में 46.26 की औसत से 694 रन बनाए हैं। 6 वनडे मैच में उन्होंने नंबर-4 बल्लेबाजी की है और सिर्फ 106 रन बनाए हैं।
www.bhaskar.com
Source link