एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
डायरेक्टर अनिल शर्मा इन दिनों गदर 2 की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। वहीं अब हाल ही में अनिल ने बताया कि आखिर कैसे फिल्म के बजट में कटौती करते हुए उन्होंने 60 करोड़ रुपए में इस फिल्म को तैयार किया।
इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने कहा- ‘जब मैं कहता हूं कि मेरे पास गदर 2 के लिए पर्याप्त बजट नहीं था, तो मेरा मकसद किसी पर उंगली उठाना नहीं होता है। मैं मानता हूं कि फिल्म को उस वक्त में रिलीज करने का फैसला किया गया था, जब इंडस्ट्री एक बुरे दौर से गुजर रही थी।’
फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपए था, बाद में 60 करोड़ हुआ: अनिल
अनिल ने आगे कहा- ‘जी स्टूडियोज ने शुरुआत में लगभग 40 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दे दी थी। बल्कि फिल्म को बनाने के लिए करीब 100 करोड़ का बजट होना जरूरी था। शूटिंग के दौरान जब प्रोड्यूसर्स को अहसास हुआ कि फिल्म के लिए लोगों के बीच क्रेज है, तो उन्होंने इसका बजट बढ़ाकर 60 करोड़ रुपए कर दिया।’
फिल्म के लिए उतना बजट नहीं दिया, जितना चाहिए था: अनिल
उन्होंने आगे कहा- ‘गदर एक ब्रांड था। सनी देओल एक ब्रांड थे, लेकिन उस समय इंडस्ट्री इतना अच्छा परफॉर्म नहीं कर रही थी। इसलिए उन्होंने मुझे फिल्म के लिए उतना बजट नहीं दिया, जितना मुझे चाहिए था। फिर भी उन्होंने मुझे 60 करोड़ रुपए दिए थे, जो उस समय के हालत के हिसाब से ठीक था।’
वर्कर्स ने फिल्म के लिए ना के बराबर पैसे लिए: अनिल
बजट में कटौती के बारे में बात करते हुए अनिल ने कहा- ‘हम सभी ने मिलकर फिल्म के बजट में कटौती करते हुए फिल्म बनाने का फैसला किया। लोगों ने कम से कम फीस ली। वर्कर्स ने ना के बराबर पैसे लिए। हमने सिर्फ उतना ही पैसा लिया, जिससे हम अपना घर चला सकें। इतना ही हमारे लिए काफी था।’
लोग मुफ्त में काम करने के लिए सहमत हुए: अनिल
अनिल ने कहा- ‘हमने सारा पैसा फिल्म बनाने में ही खर्च कर दिया, जैसा गदर एक प्रेम कथा के साथ हुआ था। मुझे नहीं पता शूटिंग के भीड़ कहां से आई थीं। हमने लोगों से रिक्वेस्ट फ्री में काम करने की रिक्वेस्ट की। अलग-अलग जगह से लोगों को लेकर आए। हमने पहले ही कह दिया था कि हम सिर्फ खाना देंगे, इससे ज्यादा और कुछ नहीं। 5000-6000 लोगों की भीड़ ने फिल्म में बिना पैसे लिए काम किया। लोग मुफ्त में काम करने के लिए सहमत हुए, क्योंकि उन्हें पिछली गदर बहुत पसंद आई थी।’
सनी देओल ने फीस से समझौता किया था: अनिल
अनिल शर्मा ने इससे पहले लहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू में बताया था कि सनी देओल ने फिल्म के लिए अपनी फीस से समझौता किया था। उन्होंने कहा था- ‘हमने वाकई फिल्म में हर किसी की फीस में कटौती की थी। सनी ने भी अपनी फीस से काफी समझौता किया था। इन दिनों हीरो और डायरेक्टर्स फिल्म के लिए इतनी फीस लेते हैं कि बजट बढ़ाकर 600 करोड़ रुपए तक पहुंच जाता है। कभी कभी हीरो ही फिल्म के लिए 150 करोड़ तक की फीस ले लेते हैं।’
www.bhaskar.com
Source link