स्पोर्ट्स डेस्क17 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भारत ने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 33 रन से जीत लिया है। इस जीत से टीम ने 3 मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
टीम इंडिया ने आयरलैंड से लगातार तीसरी टी-20 सीरीज जीती है। इतना ही नहीं, भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ अपना अजेय अभियान जारी रखा है, यानी कि टीम आयरलैंड से कभी नहीं हारी है। दोनों के बीच अब तक 10 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। भारत ने आयरलैंड पर लगातार 7वीं जीत हासिल की है। मैच में बुमराह ने टी-20 इंटरनेशनल करियर का 10वां मेडन ओवर फेंका और भुवनेश्वर कुमार की बराबरी की, जबकि अर्शदीप ने 50 विकेट लिए।
इस मुकाबले में आयरिश कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने एक अनचाहा रिकॉर्ड भी बनाया। वे इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार डक होने वाले बल्लेबाज बने।
आगे आप कुछ ऐसे ही रिकॉर्ड और रोचक फैक्ट के बारे में पढ़ेंगे…
1. अर्शदीप सबसे तेज 50 T20I विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज
अर्शदीप ने 50 टी-20 विकेट 33 पारियों में लिए हैं और वह इस फॉर्मेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय पेसर बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह के नाम था, जिन्होंने 41 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी।
2. पॉल स्टर्लिंग सबसे ज्यादा बार डक होने वाले बैटर
आयरलैंड के ओपनर और कप्तान पॉल स्टर्लिंग टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार जीरो के स्कोर (डक) पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए। वे अब तक 13 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं। स्टर्लिंग ने अपने ही देश के खिलाड़ी केविन ओ ब्रायन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। ओ ब्रायन 12 दफा जीरो पर आउट हो चुके हैं।
भारतीय में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। रोहित 148 टी-20 इंटरनेशनल में 10 बार डक का शिकार हुए। जब कोई बैटर जीरो पर आउट होता है तो उसे डक कहते हैं।
3. बालबर्नी आयरलैंड के दूसरे टॉप स्कोरर
ओपनर एंड्रयू बालबर्नी टी-20 इंटरनेशनल में आयरलैंड के दूसरे टॉप स्कोरर बने। उन्होंने केविन ओब्रायन के स्कोर को पीछे किया। एंड्रयू बालबर्नी ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 2,041 रन बनाए। इसमें 10 हाफ सेंचुरी भी शामिल हैं।
टी-20 इंटरनेशनल में आयरलैंड के टॉप रन स्कोरर पॉल स्टर्लिंग हैं। वे इस मैच में जीरो पर आउट हुए। स्टर्लिंग ने 131 मैचों में 3408 रन बनाए हैं।
4. बुमराह भारत के तीसरे टॉप विकेट टेकर
भारत के टॉप तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी-20 इंटरनेशनल में भारत के तीसरे टॉप विकेट टेकर बने। बुमराह के अब 74 विकेट हो गए हैं। उन्होंने हार्दिक पंड्या (73 विकेट) को पीछे छोड़ा। इस फॉर्मेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने चटकाए हैं। चहल के नाम 96 विकेट हैं। भुवनेश्वर कुमार दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 90 विकेट लिए हैं।
इतना ही नहीं, बुमराह ने सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने के मामले में भुवनेश्वर कुमार की बराबरी कर ली है। उन्होंने 10वां मेडन ओवर फेंका है। इस सूची में हरभजन सिंह (5 ओवर), रवींद्र जडेजा (4 ओवर) और रविचंद्रन अश्विन (3 ओवर) के भी नाम हैं।
5. आयरलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5वें ओपनर गायकवाड
रविवार को आयरलैंड के खिलाफ भारतीय ओपनर ऋतुराज गायकवाड ने 58 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही आयरलैंड के खिलाफ भारतीय ओपनर्स में टॉप रन स्कोरर की सूची में वह पांचवें नंबर पर आ गए है। आयरलैंड के खिलाफ ओपन करते हुए सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाए है। रोहित ने 2018 में 97 रन खेली थी। इस लिस्ट में रोहित के साथ संजू सैमसन, शिखर धवन और केएल राहुल का नाम भी शामिल है।
6. डेब्यू पारी में सबसे तेज रन बनाने में दूसरे नंबर पर आए रिंकू सिंह
रिंकू सिंह ने डेब्यू पारी में 180.95 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। वे डेब्यू इनिंग में सबसे तेज रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। इस सूची में पहला नाम सूर्यकुमार यादव का है। यादव ने ,2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी डेब्यू पारी में 183.87 के स्ट्राइक रेट से 57 रन बनाए थे।
खास बात यह है कि दोनों ही खिलाडियों को अपने डेब्यू मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। दोनों ने ही अपने दूसरे मुकाबले में पहली पारी खेली।
7. सबसे कम बॉल में 50 विकेट पूरे करने वाले दूसरे भारतीय अर्शदीप
भारत के लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह ने आयरलैंड के खिलाफ अपने टी-20 करियर में 50 विकेट पूरे किए। अर्शदीप सिंह कुलदीप यादव के बाद सबसे कम गेंदों में 50 विकेट पूरे किए। कुलदीप ने 628 बॉल और अर्शदीप सिंह ने 663 बॉल में विकेट का अर्धशतक पूरा किया।
पारियों की बात करें तो कुलदीप ने 29 पारियों में यह कारनामा किया है, जबकि अर्शदीप ने 31 पारी में विकेट का अर्धशतक बनाया है। वे सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने हैं। पेसर्स की लिस्ट में दूसरा नाम जसप्रीत बुमराह का है। बुमराह ने 41 पारियों में 50 विकेट लिए थे।
www.bhaskar.com
Source link