- Hindi News
- Business
- Slight Rise In Stock Market Today ; Sensex Opened At 65,272 With A Gain Of 56 Points, IPO Of Aeroflex Industries Limited Opened
मुंबई3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार (22 अगस्त) को मामूली तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 56 अंक की तेजी के साथ 65,272 के स्तर पर खुला। वहीं, निफ्टी में भी 24 अंको की बढ़त देखने को मिली, यह 19,417 के स्तर पर ओपन हुआ। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट देखने को मिल रही है।
आज ओपन हुआ एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड का IPO
स्टेनलेस स्टील के फ्लेक्सिबल होज बनाने वाली कंपनी एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड का IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए आज ओपन हो गया है। इस इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO के जरिए कंपनी 351 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।
रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 22 अगस्त से 24 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे। 1 सितंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।
कल शेयर बाजार में रही थी तेजी
इससे पहले कल यानी सोमवार (21 अगस्त) को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 267 अंक की तेजी के साथ 65,216 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 83 अंको की बढ़त देखने को मिली, यह 19,393 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में तेजी और 7 में गिरावट देखने को मिली थी।
www.bhaskar.com
Source link