दुबई3 दिन पहले
- कॉपी लिंक
UAE क्रिकेट टीम ने बड़ा उलटफेर किया है। टीम ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया है। टी-20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।
इस जीत से 3 टी-20 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। कीवियों ने पहला मुकाबला 19 रन से जीता था। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 20 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दुबई में शनिवार को UAE ने टॉस जीतकर फील्डिंग को चुना और न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 142 रन बनाए। 143 रनों का टारगेट UAE के बल्लेबाजों ने 15.4 ओवर में तीन विकेट पर हासिल कर लिया।
अयान अफजल खान प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए।आगे पढ़िए मैच रिपोर्ट…
कप्तान वसीम ने जमाया अर्धशतक
UAE के कप्तान मोहम्मद वसीम ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 29 बॉल पर 189.65 के स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाए। उनके बाद आसिफ खान ने नाबाद 48 और वर्तिया अरविंद ने 25 रनों का योगदान दिया।
कीवी टीम की ओर से टीम साउदी, मिचेल सेंटनर और काइल जैमिसन को एक-एक विकेट मिला।
चापमैन की 5वीं फिफ्टी, कीवियों ने दिया 144 का टारगेट
पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की ओर से मार्क चापमैन ने 63 रनों की पारी खेली। उन्होंने करियर का 5वां अर्धशतक जमाया। चापमैन ने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के जमाए। चैड ब्वॉस और जिमी नीशाम ने 21-21 रन का योगदान दिया।
UAE के लिए अयान खान ने तीन विकेट हासिल किए, जबकि मुहम्मद जावद उल्लाह ने 2 सफलताएं हासिल की।
www.bhaskar.com
Source link