Vivo V40e 5G launched in India: वीवो ने V40 सीरीज में एक और दमदार स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। वीवो का यह नया मोबाइल MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर, 80W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ आता है। इससे पहले कंपनी ने Vivo V40 सीरीज में दो फोन V40 और V40 Pro भारतीय बाजार में उतारा है। वीवो का यह नया फोन Vivo V40e के नाम से लॉन्च हुआ है। फोन का लुक और डिजाइन इस सीरीज के अन्य दोनों मॉडल की तरह ही है। यह फोन मिड बजट में आने वाले OnePlus, Xiaomi, Realme जैसे ब्रांड के फोन को कड़ी टक्कर देगा।
Vivo V40e की कीमत
Vivo V40e 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 28,999 रुपये है। वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन- मिंट ग्रीन और रॉयल ब्रॉन्ज में खरीद सकते हैं। फोन की पहली सेल 2 अक्टूबर को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के साथ-साथ कंपनी के आधिकारिक स्टोर पर आयोजित की जाएगी। यूजर्स को फोन की खरीद पर बैंक ऑफर और डिस्काउंट भी मिलेगा।
Vivo V40e के फीचर्स
वीवो के इस फोन में 6.7 इंच का 3D कर्व्ड AMOLED FHD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन के डिस्प्ले में SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन दी गई है। यही नहीं, यह वेट टच प्रोटेक्शन फीचर को भी सपोर्ट करता है।
Vivo V40e 5G में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज फीचर दिया गया है। फोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन Sony IMX882 कैमरा मिलता है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इस फोन में 8MP का सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो के इस फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Vivo V40e 5G में 5,500mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। फोन Bluetooth 5.4, USB Type C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स को सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह फोन IP64 रेटेड है यानी पानी में भींगने पर खराब नहीं होगा।
यह भी पढ़ें – Samsung Strike: सैमसंग के प्लांट पर 17 दिन से जारी है हड़ताल, अपनी मांग पर अड़े हजारों कर्मचारी
Latest Tech News
www.indiatv.in
Source link