स्पोर्ट्स डेस्क3 दिन पहले
- कॉपी लिंक
ICC के मस्कट लॉन्च इवेंट में भारत की अंडर-19 विमेंस टीम की कप्तान शेफाली वर्मा और अंडर-19 पुरुष टीम के कप्तान यश धुल भी मौजूद रहे।
ICC ने वनडे वर्ल्ड कप का ऑफिशियल मस्कट लॉन्च कर दिया है। मस्कट को महिला बॉलर और पुरुष बैटर की थीम पर बनाया गया है। पुरुष मस्कट के हाथ में बैट और महिला मस्कट के हाथ में बॉल दिखाई गई है। ICC ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मस्कट का वीडियो भी शेयर किया, इसमें भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह नजर आए।
ICC के मस्कट लॉन्च इवेंट में भारत की अंडर-19 विमेंस टीम की कप्तान शेफाली वर्मा और अंडर-19 पुरुष टीम के कप्तान यश धुल भी मौजूद रहे। इवेंट दिल्ली NCR के गुड़गांव में आज शाम 4 बजे हुआ।
वनडे वर्ल्ड कप भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा। पहला मैच पिछले वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा। भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा।
वनडे वर्ल्ड कप मस्कट के साथ भारत की अंडर-19 महिला टीम की कप्तान शेफाली वर्मा (बाएं) और पुरुष टीम के कप्तान यश धुल (दाएं)।
फैंस चुन सकेंगे मस्कट का नाम
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने दोनों ही मस्कट के ऑफिशियल नाम तय नहीं किए हैं। नाम तय करने के लिए ICC ने अपनी वेबसाइट पर वोटिंग लिंक दी है, यहां फैंस अपना पसंदीदा नाम चुन सकते हैं। जिस नाम को सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे, उसी नाम को वर्ल्ड कप के मस्कट का ऑफिशियल नाम माना जाएगा।
बैटर नाम के 3 ऑप्शन टोंक, ब्लिट्ज और बैश हैं। वहीं बॉलर नाम के 3 ऑप्शन ब्लैज, पायरा और विक्स हैं।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 का ऑफिशियल मस्कट। इसमें पुरुष बल्लेबाज और महिला गेंदबाज का इस्तेमाल किया गया है।
मस्कट वीडियो में 3 पुरुष और एक महिला क्रिकेटर शामिल
ICC ने शाम करीब 6 बजे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मस्कट का वीडियो भी शेयर किया। इस वीडियो में ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम की तेज गेंदबाज एलिस पेरी और भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बॉलर मस्कट के साथ दिखाया।
वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पाकिस्तान के वहाब रियाज के खिलाफ इनसाइड आउट शॉट खेलते नजर आए। इसी शॉट को मस्कट के एनिमेटेड वर्जन को भी खेलते हुए दिखाया गया। वीडियो इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के सेलिब्रेशन के साथ खत्म हुआ।
जेंडर इक्वैलिटी दर्शा रहा मस्कट
ICC के इवेंट में भारत की विजेता अंडर-19 पुरुष टीम के कप्तान यश धुल और महिला टीम की कप्तान शेफाली वर्मा को भी बुलाया गया। दोनों कप्तानों की मौजूदगी में मस्कट लॉन्च हुआ। मस्कट के रूप में पुरुष बल्लेबाज और महिला गेंदबाज हैं, जो स्पोर्ट्स में जेंडर इक्वैलिटी को दर्शा रहे हैं।
वुमन बॉलर के हाथ में टर्बो-पावर एनर्जी
महिला बॉलर मस्कट को एक्सप्लेन करते हुए ICC ने बताया, ‘बॉलर के हाथ में टर्बो-पावर एनर्जी है, जिससे बहुत तेज स्पीड से फायरबॉल निकलती है। बॉलर की तेज रिफ्लेक्स, फ्लेक्सिबिलिटी और स्ट्रेंथ उसे एक सुपरचार्ज्ड तेज गेंदबाज बना रही है। गेंदबाज की कमर पर 6 गेंदें बंधी हैं, जो उसकी अलग-अलग गेम-चेंजिंग टैक्टिक्स को दर्शा रही है। महिला मस्कट किसी भी मैच को अपनी गेंदबाजी से बदलने की क्षमता रखती है।’
वुमन बॉलर मस्कट के हाथ में टर्बो-पावर एनर्जी है।
पुरुष बैटर के पास इलेक्ट्रोमैग्नेटिक बैट
पुरुष बल्लेबाज मस्कट को एक्सप्लेन करते हुए ICC ने बताया, ‘मेल कैरेक्टर किसी भी प्रेशर सिचुएशन में कूल रहता है। बैटर का हर शॉट दर्शकों में नई एनर्जी भर सकता है। बैटर के पास इलेक्ट्रोमैग्नेटिक बैट है, उसके हर शॉट से मैच में नई एनर्जी और एक्साइटमेंट आती है।’
मैन बैटर मस्कट के पास इलेक्ट्रोमैग्नेटिक बैट है।
भारत-पाक मुकाबला 14 अक्टूबर को
वनडे वर्ल्ड के इस 13वें संस्करण में भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में होगा। जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होना है। 15 और 16 नवंबर को सेमीफाइनल के बाद 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें।
मैक्कार्थी भारत के खिलाफ नंबर-8 के टॉप स्कोरर: बुमराह पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय; जानें रिकार्ड्स
भारत ने आयरलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। टीम ने वर्षा बाधित पहला मुकाबला DLS मैथड के तहत 2 रनों से जीत लिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए अन्य खबरें भी पढ़ें।
U-20 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में अंतिम ने गोल्ड जीता:लगातार दो बार गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर; फाइनल में मारिया को 4-0 से हराया
अंतिम पंघल ने शुक्रवार देर रात अंडर 20 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीत कर इतिहास रच दिया। अंतिम लगातार दो बार अंडर 20 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बन गई। उन्होंने यहां 53 किग्रा में खिताब अपने नाम किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
www.bhaskar.com
Source link