- Hindi News
- Sports
- World Cup Australia Squad 2023 Players List; Pat Cummins Steve Smith | Mitch Marsh, Glenn Maxwell
स्पोर्ट्स डेस्क36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मुकाबला मेजबान भारत के खिलाफ खेलेगा।
वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान कर दिया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को एक महीने बाद शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों को चुन लिया है। टीम की कप्तानी पैंट कमिंस के पास ही रहेगी।
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले महीने वर्ल्ड कप के लिए संभावितों 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी, जिसमें कई चौकानें वाले नाम थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने अब 15 सदस्यीय कन्फर्म टीम घोषित कर दी है।
टीम की कप्तानी पैंट कमिंस के पास ही रहेगी।
28 सितंबर तक स्क्वॉड में बदलाव कर सकती हैं टीमें
वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से भारत में होना है। सभी टीमें अपने स्क्वॉड में 15 प्लेयर्स रह सकेंगी, टीमें 3 स्टैंड-बाय खिलाड़ियों के नाम भी दे सकती हैं। वर्ल्ड कप में भाग लेने वाले सभी देशों को 28 सितंबर तक फाइनल लिस्ट इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को देना है।
ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा और मिचेल स्टार्क।
वर्ल्ड कप में खेले जाएंगे 48 मुकाबले
भारत में अक्टूबर-नवंबर में 46 दिन तक वनडे वर्ल्ड होगा, जिसमें 48 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 5 अक्टूबर को पिछले वर्ल्ड कप की विजेता और उप-विजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में होगा। 12 नवंबर तक लीग स्टेज के 45 मैच होंगे। 15 और 16 नवंबर को 2 सेमीफाइनल और 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल खेला जाएगा।
वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर को होगी
वर्ल्ड कप के मौजूदा सीजन की शुरुआत 5 अक्टूबर को डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड मुकाबले के साथ अहमदाबाद से होगी। वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मुकाबला मेजबान भारत के खिलाफ खेलेगा। ग्राफिक्स में देखिए पूरा शेड्यूल…
www.bhaskar.com
Source link