स्पोर्ट्स डेस्क14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इबादत को 10 दिन पहले एशिया कप के लिए घोषित 17 मेंबर की टीम में शामिल किया गया था।
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज इबादत हुसैन आगामी एशिया कप से बाहर हो गए। इबादत को पिछले महीने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में घुटने में लगी चोट लगी थी।
इबादत को 10 दिन पहले एशिया कप के लिए घोषित 17 मेंबर की टीम में शामिल किया गया था। इबादत अपना रिहैबिलिटेशन पूरा नहीं कर पाए। इस कारण उन्हें बाहर किया गया।
इबादत की जगह 20 साल के अनकैप्ड तेज गेंदबाज तंजीम हसन को शामिल किया गया है। अभी तक स्पष्ट नहीं है कि वह वर्ल्ड कप के लिए इबादत फिट होंगे या नहीं।
2022 में इबादत ने किया वनडे डेब्यू
इबादत ने 10 अगस्त 2022 में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था। इबादत ने एक साल में 12 वनडे खेले और हर मैच में विकेट लिया। वाइट बॉल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार है।
वर्ल्ड कप तक इबादत को फिट करना जरूरी – फिजिशियन देबाशीष
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के फिजिशियन देबाशीष चौधरी ने कहा कि वर्ल्ड कप के लिए इबादत की रिकवरी को प्राथमिकता दी जा रही है। इसके लिए वे विदेश भी जा सकते हैं।
चोट के बाद इबादत 6 हफ्ते रिहैबिलिटेशन में रहे। इस दौरान हमने कई MRI किए। रिपोर्ट से पता चलता है कि उनका ACL अभी भी पूरी तरह ठीक नही हुआ, इसलिए वह एशिया कप के स्क्वाड से बाहर हो गए है।
वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इबादत को पूरी तरह फिट करने की कोशिश कर रही है।
तंजीम हसन ने ACC इमर्जिंग एशिया कप में लिए थे 9 विकेट
अनकैप्ड खिलाड़ी तंजीम हसन के पास 37 मैचों में 57 लिस्ट ए विकेट हैं। इसमें ACC इमर्जिंग मेन्स एशिया कप 2023 के तीन मैचों में हासिल किए नौ विकेट भी शामिल हैं। तंजीम 2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के हिस्सा थे। इसी स्क्वाड में से तौहीद हृदोय, मृत्युंजय चौधरी, परवेज हुसैन, महमूदुल हसन जॉय, शमीम हुसैन और शोरफुल इस्लाम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर चुके है।
www.bhaskar.com
Source link