- Hindi News
- Tech auto
- Tech
- Elon Musk’s X Suffers Major Glitch, Posts Prior To 2014 Affected, Only Barack Obama’s Popular Post Left
15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक मेजर टेक्निकल ग्लिच आ गया है, जिसकी वजह से दिसंबर 2014 की पहले की पोस्ट, फोटोज और हाइपरलिंक डिलीट हो गए हैं। अमेरिकी न्यूज वेबसाइट द वर्ज ने अपनी एक रिपोर्ट में इसके बारे में जानकारी दी है।
रिपोर्ट के अनुसार, टेक्निकल ग्लिच से केवल दिसंबर 2014 से पहले के पोस्ट प्रभावित हुए हैं। इस ग्लिच की वजह से 2014 के ऑस्कर होस्ट एलेन डीजेनरेस की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पॉपुलर पोस्ट भी प्रभावित हो गई है। हालांकि, एक्स के मालिक एलन मस्क, सीईओ लिंडा याकारिनो ने अभी तक इसके बारे में ऑफिशियल तौर पर कोई भी जानकारी नहीं दी है।
ऑस्कर सेरेमनी के दौरान की थी 2014 की पॉपुलर पोस्ट
2014 की पॉपुलर पोस्ट ऑस्कर सेरेमनी के दौरान की थी, जिसमें डीजेनेरेस ऑडियंस के बीच गए और मेरिल स्ट्रीप , ब्रैडली कूपर , जेनिफर लॉरेंस , केविन स्पेसी , जेरेड लेटो , लुपिता न्योंग’ओ और अन्य के साथ एक सेल्फी ली।
इसके बाद उसे एक्स (तब ट्विटर) पर शेयर करते हुए लिखा था, ‘काश ब्रैडली का हाथ लंबा होता, सबसे अच्छी तस्वीर’। इस पोस्ट को आधे घंटे के अंदर 536,000 से अधिक बार रीट्वीट किया गया था। वहीं, डेढ़ घंटे से भी कम समय में 1.4 मिलियन से ज्यादा बार रीट्वीट किया गया था।
ये वही तस्वीर है, जिसे उस पोस्ट में ऑस्कर होस्ट एलेन डीजेनरेस ने शेयर की थी।
बराक ओबामा का पापुलर पोस्ट नहीं हुई प्रभावित
रिपोर्ट में बताया गया है कि 2012 में दोबारा चुनाव जीतने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक पोस्ट किया था। वह एकमात्र ऐसा पोस्ट है जो इस ग्लिच प्रभावित नहीं हुआ है। उस पोस्ट में ओबामा ने अपनी पत्नी मिशेल के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था,’चार और साल।’
www.bhaskar.com
Source link