Jasprit Bumrah Join Elite League With Virat Kohli And Hardik Pandya: भारतीय टीम इस समय आयरलैंड के दौरे पर है जहां वह 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने पहुंची है. इस सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों में टीम इंडिया ने आसानी से जीत हासिल करते हुए 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. अब टीम की नजर कप्तान जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर है. वही अपने कप्तानी के करियर की शुरुआत करने के साथ बुमराह ने खुद को कोहली और हार्दिक पांड्या की लीग में शामिल कर लिया है.
टीम इंडिया में 11 महीने के बाद वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर इस सीरीज में सभी की नजरें टिकी हुई थी. इसके साथ ही उन्हें कप्तानी की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालनी थी. बुमराह ने दोनों ही विभाग में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने उसी पुराने अंदाज को अब तक सीरीज में दिखाने में कामयाब हुए हैं.
जसप्रीत बुमराह बतौर टी20 अंतरराष्ट्रीय भारतीय कप्तान के तौर पर आयरलैंड के खिलाफ सर्वाधिक टी20 मैच जीतने के मामले में अब विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के बराबर पहुंच गए हैं. विराट ने जहां साल 2018 में तो वहीं हार्दिक ने साल 2022 में आयरलैंड के खिलाफ बतौर कप्तान 2 मैचों में जीत हासिल की थी. अब बुमराह के पास इन दोनों को ही तीसरे मैच में पीछे छोड़ने का मौका होगा.
तीसरे टी20 में दिख सकता भारतीय टीम में बदलाव
आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में अजेय बढ़त लेने के बाद अब 23 अगस्त को खेले जाने वाले इस सीरीज के तीसरे मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव देखे जाने की पूरी उम्मीद की जा रही है. ऐसे में तेज गेंदबाजी विभाग में जहां आवेश खान को मौका मिल सकता है, वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा को भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. अभी तक इस टी20 सीरीज में तिलक वर्मा का बल्ला दोनों मैचों में खामोश दिखा है, ऐसे में तीसरे मुकाबले में उनके प्रदर्शन पर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं.
यह भी पढ़ें…
Watch: ‘ये पागलपंती नहीं करते…’, जानें क्यों रोहित शर्मा ने कहा ऐसा, खूब वायरल हो रहा वीडियो
www.abplive.com
Source link