नई दिल्ली13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने ‘कैप्शन एडिटिंग’ फीचर रोल-आउट किया है। इसके जरिए यूजर अब मीडिया फाइल्स यानी फोटो, वीडियो, GIF और डॉक्यूमेंट के साथ लिखे जाने वाले कैप्शन को एडिट कर पाएंगे।
Wabetainfo.com की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फीचर के जरिए यूजर्स किसी भी फोटो या वीडियो के साथ लिखे टेक्स्ट को सेंड करने के 15 मिनट के भीतर एडिट कर पाएंगे। यह फीचर फिलहाल डेवलपिंग फेज में है और कुछ बीटा टेस्टर्स (यूजर्स) तक ही लिमिटेड है। लेकिन, जल्द ही सभी यूजर इसको अपने वॉट्सऐप में यूज कर पाएंगे। कंपनी ने हाल ही में चैट में भेजे जाने वाले मैसेज को एडिट करने का ऑप्शन यूजर्स को दिया था।
कैसे यूज कर पाएंगे कैप्शन एडिटिंग फीचर?
- WhatsApp, 23.17.1.70 अपडेट में इस फीचर को दे रहा है। इसके लिए आपको लेटेस्ट वर्जन अपडेट करना होगा।
- इसके बाद आपको किसी चैट में कैप्शन के साथ कोई मीडिया फाइल सेंड करना होगा।
- मीडिया फाइल को सेंड करने के बाद अगर आपको लगता है कि कोई मिस्टेक हो गया है और आप एडिट करना चाहते हैं।
- उसके लिए आपको उस मैसेज पर टैप कर के होल्ड करना होगा।
- इसके बाद ड्रॉप मेन्यू में एडिट का ऑप्शन नजर आएगा।
- यहां पर आप एक बार फिर से कैप्शन को लिख या एडिट कर पाएंगे।
- लेकिन पूरी प्रोसेस आपको 15 मिनट के अंदर कर लेना होगा, क्योंकि कंपनी ने एडिटिंग के लिए इतना ही समय दिया है।
HD क्वालिटी में फोटो भेजने का फीचर भी हाल ही किया रोल-आउट
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने HD इमेज शेयरिंग फीचर रोलआउट कर दिया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स 4160×2080 पिक्सल रेजोल्यूशन तक की HD इमेज शेयर कर सकेंगे। वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए इसके बारे में जानकारी दी थी।
उन्होंने लिखा,’वॉट्सऐप पर तस्वीरें शेयर करने के लिए अभी एक अपग्रेड मिला है – अब आप HD में भेज सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस फीचर का एक वीडियो भी शेयर किया।
इस फीचर में भी फोटो भेजने का प्रोसेस पहले की तरह ही रहेगा, लेकिन अब पेन और क्रॉप टूल के साथ ‘HD’ का भी ऑप्शन मिलेगा। जहां आप स्टैंडर्ड और ‘HD’ फोटो क्वालिटी का ऑप्शन सिलेक्ट कर पाएंगे। अब तक वॉट्सऐप पर भेजी जाने वाली फोटो और वीडियो की क्वालिटी ऑटोमेटिक कंप्रेशन के चलते चेंज यानी कम या खराब हो जाती थी, जो अब इस नए फीचर के आने के बाद नहीं होगी।
हाल ही में वॉट्सऐप ने रोल-आउट किए कई नए फीचर
हाल ही में वॉट्सऐप ने वीडियो कॉल के लिए तीन नए फीचर रोल आउट किए हैं। इसमें स्क्रीन शेयरिंग और लैंडस्केप मोड और वीडियो मैसेज फीचर शामिल है। स्क्रीन शेयरिंग फीचर से यूजर्स वीडियो कॉलिंग के दौरान अपने डिवाइस की स्क्रीन को अन्य यूजर्स के साथ शेयर कर सकते हैं। इसके साथ ही वीडियो कॉलिंग के दौरान मोबाइल को लैंडस्केप मोड पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके साथ ही वीडियो मैसेज फीचर के जरिए वॉट्सऐप यूजर्स शार्ट वीडियो मैसेज सेंड कर सकते हैं। इस फीचर के जरिए यूजर्स 60 सेकंड तक की रियल टाइम वीडियो को रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं। कंपनी का दावा है कि ये मैसेज भी एंड-टु-एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे।
AI स्टिकर का फीचर जल्द लॉन्च होगा
आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के जरिए स्टिकर बनाने और उसे शेयर करने का फीचर कंपनी ने लाने की घोषणा हाल ही में की है। इसके बाद यूजर्स को वॉट्सऐप का ये नया फीचर स्टिकर टैब के अंदर मिलेगा।
गलत स्टीकर्स को रिपोर्ट कर सकेंगे यूजर्स
एक रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप यूजर्स के पास गलत स्टीकर्स को रिपोर्ट करने का ऑप्शन रहेगा। AI-जनरेटेड स्टीकर्स से यह चिंता बढ़ गई है कि यह किस तरह का कंटेंट जेनरेट करेगा। हालांकि, जब कंपनी इस फीचर को ऑफिशियल तौर पर रोल आउट करेगी तो इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने आएगी।
www.bhaskar.com
Source link