शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर ‘जवान’ के ट्रेलर को लेकर फैंस की बीच काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है. फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी. अब तक फिल्म के दो गाने ‘जिंदा बंदा’ और ‘चलेया’ रिलीज हो चुके हैं. इन गानों को भी ऑडियंस खूब पसंद कर रही है. वहीं, फिल्म के प्रीव्यू ट्रेलर में आए डायलॉग्स ने तो लोगों को हिला कर दिया है. शाहरुख खान जब बोलते हैं, “जब मैं विलेन बनता हूं ना, तो मेरे सामने कोई भी हीरो टिक नहीं सकता.” फैंस के बीच एक्साइटमेंट को कई गुना बढ़ा देता है. फिल्म के प्रीव्यू में ही 5 दमदार डायलॉग्स सुनने को मिले. फिल्म तो अभी आना बाकी है.
01
लेकिन क्या आप ‘जवान’ के डायलॉग्स लिखने वाले शख्स के बारे में जानते हैं? ऐसे धांसू डायलॉग्स किस शख्स ने लिखे हैं? यहां हम आपको उनके बारे में बताने जा रहे हैं. ‘जवान’ के डायलॉग्स लिखने वाला शख्स का नाम सुमित अरोड़ा है. सुमित की मुलाकात ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली से 4 साल पहले हुई थी. जब एटली ने पूरा स्क्रीनप्ले लिख लिया, तो सुमित को फिल्म के डायलॉग्स लिखने के लिए कॉल किया. (फोटो साभारः Instagram @sumitaroraa)
02
सुमित अरोड़ा ने ‘जवान’ से पहले वेब सीरीज ‘दहाड़’ के लिए डायलॉग्स लिखे. इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा और विजय वर्मा थे. सोनाक्षी और विजय के अलावा कई किरदारों के डायलॉग्स ने क्रिटिक्स के दिल जीते. सुमित को इसके लिए भी सराहा गया. (फोटो साभारः Instagram @sumitaroraa)
03
सुमित अरोड़ा ने 15 साल की उम्र से ही अखबारों के लिए लिख रहे थे. उन्होंने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में भी बताया था कि लगान को देखकर वह काफी इम्प्रेस हुए थे. इस बाद वह साल 2006 में मुंबई आ गए. उन्होंने ‘छूना है आसमान’ और ‘दिल मिल गए’ जैसे टीवी शो के लिए स्क्रिप्ट और डायलॉग्स भी लिखे. इसके साथ-साथ वह फिल्मों में भी काम ढूढ़ रहे थे. (फोटो साभारः Instagram @sumitaroraa)
04
सुमित अरोड़ा को बाद में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘स्त्री’ के डायलॉग्स लिखने का मौका मिला. ‘ओ स्त्री कल आना’ इतना पॉपुलर हुआ है कि वह रातों रात स्टार बन गए. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने मनोज बाजयपेयी स्टारर वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के डायलॉग्स भी लिखे. इतना ही हाल में रिलीज हुई सीरीज ‘गंस एंड गुलाब्स’ के डायलॉग्स भी उन्होंने लिखे हैं. (फोटो साभारः Instagram @sumitaroraa)
05
सुमित अरोड़ा ने मिथिला पालकर और ध्रुव सहगल स्टारर सीरीज ‘लिटिल थिंग्स’ को भी डायरेक्ट किया है. इसके अबतक 4 सीजन आ चुके हैं. सुमित ने तीसरे और चौथे सीजन के कई एपिसोड को डायरेक्ट किया था. एटली ने उनकी लिटिल थिंग्स को देखा हुआ था, जिससे वह काफी इम्प्रेस भी हुए थे. इसे देखने के बाद ही उन्होंने सुमित को ‘जवान’ के डायलॉग्स लिखने के लिए कहा. (फोटो साभारः Instagram @sumitaroraa)
hindi.news18.com
Source link