04
एक इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने बताया था कि उनके पिता नहीं चाहते थे कि वे कभी एक्टर बनें. उनकी ख्वाहिश थी कि उनका बेटा पढ़-लिखकर डॉक्टर बने. एक्टर ने बताया था कि वे जिस इलाके से आते हैं, वहां लोग बस 2 ही प्रोफेशन के नाम जानते हैं- एक तो डॉक्टर और दूसरा इंजीनियर. हालांकि जब एक्टर बन गया तो मां और पिताजी का काफी सपोर्ट मिला. पंकज त्रिपाठी ने कहा, ‘पिता को बस यही चिंता रहती थी कि बेटा रोजी-रोटी कमा पाएगा या नहीं.’
hindi.news18.com
Source link